उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हूटर और प्रेशर हॉर्न लगी लग्जरी गाड़ियों पर ऐक्शन लेने का आदेश दिया है सीएम के आदेश के बाद यूपी के कई जिलों में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है अफसरों संग बैठक में योगी ने कहा कि वाहन सरकारी हो या निजी, उनमें प्रेशर हॉर्न या हूटर नहीं बजना चाहिए,जिनके पास है उसे तत्काल हटाया जाए वीआईपी कल्चर किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के वीवीआईपी कल्चर आदेश के बाद अभियान की आड़ में पुलिस अब प्रशासनिक अफसरों की कर रही हैं बेइज्जती प्रशासनिक अफसरों का बीच सड़क बनाया जा रहा है वीडियो RTO, ARTO बैकफुट पर हैं तो बत्ती और हूटर काली फिल्म उतार रही पुलिस प्रशासनिक अफसरों और पुलिस के बीच में सड़क पर अदावत ADM, SDM, CMO, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आक्रोशित नजर आ रहे है कई जनपदों में तैनात जूनियर IAS और PCS अफसर भी परेशान हैं नायब तहसीलदार अपनी प्रेगनेंट पत्नी को लेकर जा रहे थे रास्ते में ही पुलिस ने बत्ती हटवाई और चालान काट दिया पुलिस ने मिर्जापुर में एडीएम की बत्ती बीच सड़क उतार ली सहारनपुर में तैनात महिला SDM का CO ने हूटर उतरवा दिया कासगंज में तैनात SDM का भी हूटर पुलिस ने उतरवा दिया बीच सड़क पुलिस द्वारा पुरानी खुन्नस निकालने की भी चर्चा चौराहे-चौराहे अफसरों की गाड़ी का इंतजार कर रही है पुलिस प्रशासनिक अफसरों की गाड़ी देख कैमरा ऑन, बत्ती गुल कर रही पुलिस बीच सड़क ऐसी कार्रवाई को बेइज्जती मान रहे हैं ।