Report By-Pawan Verma Shravasti (UP)
यूपी के श्रावस्ती जनपद में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इसी क्रम में डीडीयू जीकेवाई योजना के अंतर्गत गिलौला ब्लॉक मुख्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।जहां पर कुल आठ कंपनियों ने प्रतिभाग किया था। इस दौरान साक्षात्कार के माध्यम से 134 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया और उन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
बताते चलें कि ब्लाक मुख्यालय गिलौला में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्रा द्वारा किया गया।वहीं रोजगार मेले में कुल 08 कम्पनियों 1. वेल्सपन इण्डिया लि0, 2-के0एस0 मारूति इन्टर प्राईजेस प्रा0लि, 3. क्वीस कार्प लि0 दिल्ली, 4-हिन्दालको इन्डस्ट्रीज रेनूकूट, उ0प्र0, 5-जोमेटो 6-फ्लिपकार्ट, 7- स्वीगी, 8. जोमेटो लि0, ब्राईट फ्यूचर एण्ड आयुवैदिक प्रा0लि0, कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।वहीं साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं का चयन किया गया।
वहीं इस दौरान रोजगार मेले में 308 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। जिसमें कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 134 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।वहीं सदस्य द्वारा मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया तथा उन्हें रोजगार हेतु प्रोत्साहित भी किया।