• Sat. Oct 12th, 2024

Kanpur : बीते कुछ महीनों से रेलवे ट्रैक पर मिली रही संदिग्ध वस्तुओं को देखकर ऐसा लगा रहा है कि देश में कोई बड़ी साजिश रची जा रही है, यूपी के कानपुर में एक बड़ी साजिश सामने आई है। अनवरगंज-काजगंज रूट पर कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस रविवार रात बेपटरी होने से बच गई। किसी ने रेलवे ट्रैक पर भरा एलपीजी सिलेंडर रखकर ट्रेन हादसे की साजिश रची थी। तेज रफ्तार ट्रेन जब सिलेंडर से टकराई तो तेज आवाज हुई। इसको देखते हुए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी,

सिलेंडर,माचिस,पेट्रोल की बोतल,माचिस और एक झोला, बारूद जैसे दिखने वाले पदार्थ के तीन पैकेट अखिर रेलवे ट्रैक में कहां से आये..आखिर रात में ही घटना को क्यों लगातार अंजाम देने की कोशिश की जा रही है..क्या ये सारी चीजें किसी साजिश की ओर इशारा नही करती है कि एक बार पहले भी ऐसी ही कोशिश की गई थी लगातार एक के बाद एक रेल को पलटाने का क्या मतलब हो सकता है.. अनवरगंज-कासगंज रूट पर एलपीजी सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की कोशिश की गई..सिलेंडर से टकराते ही धमाके की आवाज सुनकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया..यह ट्रेन कानपुर से भिवानी जा रही थी..मौके से कई संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद की गई हैं, जिनकी जांच की जा रही है.. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों, आरपीएफ और जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है..
देर रात मौके पर पहुंचे एडिशन सीपी हरीश चंदर ने बताया कि रात साढ़े आठ बजे घटना की जानकारी रेलवे की तरफ से मिली थी..ट्रैक पर भरा सिलिंडर रख ट्रेन पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी..रेलवे, आरपीएफ और पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल से सिलिंडर के अलावा कांच की बोतल, माचिस और झोला मिला..झोले में बारूद जैसी कोई सामग्री थी, वहीं बोतल में ज्वलनशील पदार्थ तरल पदार्थ था, जिसकी जांच की जा रही है..


वही आपको बता दे कि इस साजिश में आखिर कौन- कौन शामिल है इसके लिए पुलिस ने जांच के लिए 5 टीमों को गठन किया है..अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रशासन साजिशकर्ताओं का पता लगा पाएगा और क्या ऐसे लोगों पर आखिर कब नकेल कसी जाएगी

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *