उत्तर प्रदेश, विकास की नई ऊंचाइयों को छूते हुए, देश और विदेश से आने वाले लोगों को जोड़ने का सेतु बनता जा रहा है। इसी क्रम में, महाकुंभ मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के पवेलियन का उद्घाटन किया गया। यह पवेलियन प्रदेश की प्रगति और औद्योगिक विकास को समर्पित है, जो भविष्य के एक सशक्त उत्तर प्रदेश की तस्वीर प्रस्तुत करता है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। प्रदेश में तेजी से बन रहे एक्सप्रेसवे न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत कर रहे हैं, बल्कि औद्योगिक और आर्थिक प्रगति को भी रफ्तार दे रहे हैं


