

देखते ही देखते बवाल करने वालों ने थाने में आगजनी की दर्जनों गाड़ियों को फूंक दिया। जिसके बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया। इस कार्रवाई को लेकर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि ये कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही की गई है। मामले में क्या बोले CM धामी
इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लेते हुए राजधानी देहरादून में हाईवेल मीटिंग बुलाई और हालात की समीक्षा की। साथ ही बैठक में तय किया कि दंगाइयों को देखते ही गोली मार दी जाए। CM ने अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

वहीं दूसरी तरफ नैनीताल की जिला मजिस्ट्रेट वंदना का कहना है कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए हल्द्वानी में कर्फ्यू लगाया गया है। शहर में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं। क्षेत्र में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है। कोई भी शख्स अत्यावश्यक कार्यों (मेडिकल इत्यादि) को छोड़कर घर से बाहर नहीं निकलेगा।
