Report By : ICN Network
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में जारी की जाने वाली सरकारी अधिसूचनाओं, गजट नोटिफिकेशन, उद्घाटन पट्टिकाओं और शिलान्यास शिलाओं में तिथि और वर्ष के साथ विक्रम संवत तथा हिंदू माह का उल्लेख अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम धामी ने मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि वे सामान्य प्रशासन विभाग को इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश तुरंत जारी करें। उन्होंने कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमारी सनातन पहचान और गौरवशाली इतिहास को दर्शाता है। इस निर्णय से सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करने और नई पीढ़ी को अपनी समृद्ध विरासत से जोड़ने में मदद मिलेगी।