Report By: ICN Network
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश और बाढ़ को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में तेज बारिश के साथ बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इस अलर्ट को देखते हुए प्रभावित जिलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। हाल ही में लगातार हुई बारिश से देहरादून समेत कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी थी, जिसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं।