Report By : ICN Network
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय से उत्तरकाशी जनपद के कलस्टर विद्यालयों में परिवहन सुविधा हेतु 15 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इन बसों की सुविधा से स्कूली बच्चों के आने-जाने में समय की बचत होगी और उनकी पढ़ाई में सहूलियत मिलेगी।
सीएम धामी ने कहा कि इस प्रकार के नवाचारों से छात्रों को शिक्षा में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने इसे स्कूली बच्चों के लिए एक सराहनीय पहल बताया। उत्तरकाशी जनपद के शहरी क्षेत्रों में स्थित 15 क्लस्टर स्कूलों के विद्यार्थियों को परिवहन सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला खनिज न्यास फाउंडेशन निधि और अनटाइड फंड के तहत जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा 15 बसों की खरीद को स्वीकृति दी गई।
प्रत्येक बस के लिए 20 लाख रुपये की लागत तय की गई, जिसके तहत कुल 3 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। यह बस सुविधा विभिन्न विकासखंडों में वितरित की गई है— विकासखंड नौगांव को 5 बसें, भटवाड़ी और डुंडा को 3-3, पुरोला को 2, जबकि चिन्यालीसौड़ और मोरी को 1-1 बस प्रदान की गई है।