• Mon. Aug 4th, 2025

ग्रेटर नोएडा: 15 सितंबर के बाद दौड़ने लगेंगे वाहन

ग्रेनो वेस्ट के किसान चौक पर अंडरपास का मुख्य हिस्सा बन गया है। 15 सितंबर के बाद उसके ऊपर से वाहन निकाले जाएंगे ताकि अंडरपास के दोनों तरफ के रैंप का काम तेजी से पूरा किया जा सके। हालांकि इसकी डेडलाइन 15 अगस्त थी लेकिन बारिश के कारण काम पूरा नहीं हो सका। अंडरपास के ऊपर से पर्थला से एकमूर्ति गोलचक्कर के बीच यातायात को निकाला जाएगा। इसके लिए अंडरपास के दोनों तरफ सेंट्रल वर्ज को हटाकर सड़क बनाई जा रही है।

ग्रेनो वेस्ट में सबसे ज्यादा जाम किसान चौक पर लग रहा है। इससे निजात के लिए अंडरपास बनाया जा रहा है। गोलचक्कर के बीच अंडरपास का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब दोनों तरफ रैंप बनाने हैं। बिसरख की तरफ खोदाई चल रही है। गोलचक्कर के पास खोदाई के लिए यातायात को पूरी तरह बंद करना होगा। इस पर प्राधिकरण पर्थला और एकमूर्ति गोलचक्कर के बीच के यातायात के लिए अंडरपास के ऊपर काम कर रहा है।

अफसरों ने बताया कि उसके दोनों तरफ कंक्रीट की दीवार बनाई जा रही है ताकि वाहन निर्माण कार्य की तरफ न जा सकें। अंडरपास की छत को सड़क से जोड़ा जा रहा है। दोनों तरफ सेंट्रल वर्ज को काटकर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। अफसरों ने बताया कि 15 अगस्त तक डायवर्जन की योजना थी, लेकिन बारिश के कारण काम शुरू नही हो सका। अब 15 सितंबर तक अंडरपास के ऊपर से वाहनों को निकाला जाएगा।

सर्विस रोड से होकर जाना होगा

पर्थला से एकमूर्ति के बीच यातायात अंडरपास से गुजरेगा लेकिन अगर किसी को तिगरी या बिसरख की तरफ जाना है तो सर्विस रोड से जाना होगा। इन वाहनों को सर्विस रोड पर उतारा जाएग। इससे गोलचक्कर की मुख्य रोड खाली हो जाएगी। वहां प्राधिकरण दोनों तरफ अंडरपास का रैंप बनाने का काम शुरू करेगा।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *