क्रिकेट जगत के उभरते सितारे रिंकू सिंह जिन्हें लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए लोग जान रहे हैं। जब भी भारतीय क्रिकेट टीम में उन्हें मौका मिला उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और अपनी तेज बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत। स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह के परिवार से जुड़ी हुई कई तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई,तो ऐसे में रिंकू सिंह सोशल मीडिया पर और भी फेमस हो गए।
रिंकू सिंह का जीवन संघर्ष भरा रहा और वह एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं ।सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई बार बड़ी-बड़ी पोस्ट और अलग -अलग तस्वीरें वायरल हुई। लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति घरेलू गैस सिलेंडर यानी कि एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी करता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि यह रिंकू सिंह क्रिकेटर के पिता है ,जो घरेलू सिलेंडर डिलीवरी का काम कर रहे हैं। रिंकू सिंह से जुड़ी हुई उनकी बहन और मां की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल पहले भी वायरल हो चुकी है ,जिनमे वह अपनी बहन और मां के साथ दिखे हैं।