• Fri. Oct 3rd, 2025

Vijayadashami 2025: राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी ‘कराची का रास्ता सर क्रीक से होकर गुजरता है’

रक्षामंत्री राजनाथ सिंहरक्षामंत्री राजनाथ सिंह
Vijayadashami 2025: विजयादशमी के पावन अवसर पर गुरुवार (2 अक्टूबर) को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को एक बार फिर कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान ने भारत के रक्षा तंत्र को भेदने की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया। रक्षामंत्री ने चेतावनी दी कि यदि सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान ने कोई दुस्साहस किया, तो उसका भूगोल ही बदल दिया जाएगा।

गुजरात के कच्छ में शस्त्र पूजन समारोह में हिस्सा लेने के बाद रक्षामंत्री ने भारतीय सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ”ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक तक भारत के रक्षा कवच को तोड़ने की नापाक साजिश रची, लेकिन हमारी वीर सेनाओं ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के वायु रक्षा तंत्र को पूरी तरह बेनकाब कर दिया। यह दुनिया के सामने एक सशक्त संदेश है कि भारतीय सेनाएं जब चाहें, जहां चाहें, जैसे चाहें, पाकिस्तान को भारी क्षति पहुंचा सकती हैं।”

सर क्रीक में पाकिस्तान की सैन्य गतिविधियां उजागर

रक्षामंत्री ने कहा, ”आजादी के 78 साल बाद भी सर क्रीक क्षेत्र में सीमा विवाद को लेकर पाकिस्तान अड़ंगा डालता रहा है। भारत ने कई बार बातचीत के जरिए इस मसले का हल निकालने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान की नीयत में खोट साफ झलकता है। हाल के दिनों में सर क्रीक से सटे इलाकों में पाकिस्तान द्वारा सैन्य ढांचे को बढ़ाने की हरकतें उसकी नापाक मंशा को उजागर करती हैं।”

‘कराची तक पहुंचने का रास्ता सर क्रीक से होकर गुजरता है’

राजनाथ सिंह ने जोर देकर कहा, ”भारतीय सेनाएं और बीएसएफ मिलकर हमारी सीमाओं की रक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। अगर सर क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तान ने कोई भी गुस्ताखी की, तो उसे ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि उसका इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे। पाकिस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि कराची का रास्ता सर क्रीक से होकर गुजरता है।”

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *