Report By-Pawan Sharma Mathura(UP)
यूपी के मथुरा में हिंदूवादी नेता और धर्म गुरु साध्वी ऋतम्भरा के 1 जनवरी को जीवन के 60 वर्ष पूरा करने के अवसर पर षष्टी पूर्ति महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साध्वी ऋतम्भरा के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देश की कई नामी राजनीति, धार्मिक और सांस्कृतिक जगत की हस्तियां शामिल होने के लिए आ रही हैं।
राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाली हिंदूवादी नेता और धर्म गुरु साध्वी ऋतम्भरा का 60 वां जन्मोत्सव उनके आश्रम वात्सल्य ग्राम में 1 जनवरी को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आम और खास लोगों के आने का सिलसिला 30 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगा। 3 दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार से होगी जिसका सिलसिला सोमवार तक चलेगा।साध्वी ऋतम्भरा के जन्मोत्सव के अवसर पर 1 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होने के लिए वात्सल्य ग्राम पहुंचेंगे। यहां वह समविद गुरुकुलम बालिका सैनिक स्कूल का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। लोकार्पण समारोह के बाद मंचीय कार्यक्रम होगा।1 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में जगद्गुरु रामनंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य, महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज, संत विजय कौशल, आनंदमूर्ति गुरु मां, योग गुरु रामदेव, आचार्य बाल कृष्ण के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विहिप के दिनेश जी, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय, राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा मौजूद रहेंगे। वात्सल्य ग्राम में आयोजित षष्टी पूर्ति महोत्सव के पहले दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद हेमा मालिनी, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी के अलावा महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज, काशी पीठाधीश्वर राम कमल दास महाराज मौजूद रहेंगे।