• Mon. Mar 10th, 2025

ICC Champions Trophy 2025: फाइनल में 95 रन बनाते ही विराट कोहली रचेंगे दो ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Report By : ICN Network

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, लेकिन भारत का पलड़ा थोड़ा भारी माना जा रहा है।

फाइनल में एक बार फिर से सभी की नजरें विराट कोहली पर टिकी होंगी, क्योंकि उनके पास सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। यदि कोहली इस मैच में 95 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

वर्तमान में यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 42 वनडे मैचों की 41 पारियों में 46.05 की औसत से 1750 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 8 अर्धशतक जड़े थे।

वहीं, विराट कोहली अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 वनडे मैचों की 32 पारियों में 57.10 की औसत से 1656 रन बना चुके हैं। अगर वह इस फाइनल मुकाबले में 95 रन और जोड़ लेते हैं, तो भारत की ओर से कीवी टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

इसके अलावा, विराट कोहली के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका भी होगा। कोहली अब तक 17 मैचों में 746 रन बना चुके हैं, जबकि इस सूची में टॉप पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं।

अगर विराट कोहली फाइनल में 46 रन बनाते हैं, तो वह क्रिस गेल का यह रिकॉर्ड तोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली इन दो बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर पाते हैं या नहीं।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *