• Tue. Mar 25th, 2025

फतेहपुर के असोथर में गाजे बाजे के साथ निकाली गयी मतदाता जागरुकता रैली

Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)
फतेहपुर के असोथर में मतदाता जागरुकता रैली के अनोखे ढंग देखे गए। नगर पंचायत असोथर के अधिशाषी अधिकारी एचपी सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर की अगुवाई में नगर पंचायत कर्मचारियों अधिकारियों, व्यापारियों व संभ्रांन्त नागरिकों ने ढोल ताशे के साथ मतदाता जागरुकता रैली निकाली और बूथ आने के लिए आमंत्रण पत्र बांटे। सूर्य की तपिस एवं खेती किसानी में काम की अधिकता की वजह से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मतदान कम होने की आशंका को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी गंभीर है। मतदान बढ़ाने के लिए प्रशासनिक मशीनरी को जिम्मेदारी दी गयी है।
इसी कड़ी में आज नगर पंचायत असोथर में मतदाता जागरुकता रैली निकली गयी। हांथो में बैनर, पोस्टर, स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया और 20 मई को बूथ पहुंचकर मतदान करने के लिए न्योता दिया गया। रैली मे नगर पंचायत के कर्मचारी, अधिकारी, व्यापारी, गणमान्य नागरिक शामिल रहे और जनता जनार्दन को संविधान की शक्तियों की जानकारी देकर मताधिकार का प्रयोग करने पर जोर दिये। कुछ इस तरह की नारे बाजी हुई।

“भैया भाभी भूल न जाना, 20 मई को बूथ में आना”। “पहले मतदान, फिर जलपान” ऐसे स्लोगन लिखें बैनर पोस्टर से मतदान के लिए प्रेरित किया गया और जागरुकता पैदा करने का प्रयास किया गया।
नगर पंचायत में शत-प्रतिशत मतदान के लिए ईओ एचपी सिंह ने 20 मई को मतदान पर्व के रूप में मनाने का आह्वान किया। मतदाता जागरूकता रैली में नगर पंचायत के कर्मचारी अधिकारी सम्मानित व्यापारी, गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस दौरान चंद्रपाल पासवान, पवन कुमार, अनमोल, सतेन्द्र, सोनू सिंह, शिवदेवी, रीना, आशीष, संदीप, पीयुष, दिनेश, संजय, राकेश, अंकित सहित कर्मचारी रहे। रैली नगर की प्रमुख गलियों में बस स्टॉप, पुरानी बाजार, नई बाजार, खलवा मंडी, थरियांव चौराहा, झाल चौराहा सहित नगर के अन्य कई वार्डो में भ्रमण किया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *