• Sun. Aug 17th, 2025

अलीगढ़: कृष्ण जन्मोत्सव में विद्यार्थियों में दिखी भक्ति व आनंद की तरंग

कृष्ण जन्मोत्सव में विद्यार्थियों में दिखी भक्ति व आनंद की तरंग
अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के सुमंगलम छात्रावास एवं राजरत्न छात्रावास में जन्माष्टमी महोत्सव में आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। कृष्ण जन्म की पावन बेला पर पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। हर ओर भजनों की मधुर ध्वनि, तालियों की गड़गड़ाहट और श्रद्धा से झूमते विद्यार्थी एक अलग ही आलोकमय दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। कृष्ण जन्मोत्सव के उल्लास ने हृदय में भक्ति व आनंद की नई तरंग जगा दी।
वार्डन कैप्टन लक्ष्मण सिंह के निर्देशन में विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, रास लीला और भक्ति गीतों की ऐसी प्रस्तुतियां दीं कि सभी उपस्थित जन भावविभोर हो उठे। कहीं कान्हा की झांकी सजाई गई, तो कहीं भक्ति रस से सराबोर भजनों ने मन को मोह लिया। इस अवसर पर डा. जितेंद्र यादव, डा. सुजीत महापात्रा, डा. रेखा रानी, मांगेलाल सिंह, गौरव मिश्रा, रामगोपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, अंजू कुमारी, उन्नी कृष्णन, तरुणा सिंह आदि उपस्थित रहे।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति की धरोहर को जीवित रखते हैं, बल्कि विद्यार्थी जीवन में नैतिकता, भक्ति और संस्कारों का संचार भी करते हैं। आयोजन समिति में प्रियांशु पाठक, अनन्या द्विवेदी, सुमित, चुलबुल सिंह, खुशी, गुलशन, अंकित, पीयूष, आदर्श ने सक्रिय योगदान दिया। वहीं राजरत्न छात्रावास में वार्डन बुद्धसेन के साथ अंबर, आशीष, सतेंद्र, पंकज कुमार, सुमित झा, सोनू तिवारी, विश्वास मिश्रा, आयुष प्रताप, प्रिंस कुमार, दीपक वर्मा आदि विद्यार्थियों ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

चित्र परिचय – 01 मंगलायतन विश्वविद्यालय में बाल कृष्ण की आरती करते लोग। 02 मंगलायतन विश्वविद्यालय में राधा-कृष्ण स्वरूप बालक।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *