Report By : ICN Network
सरकारी नौकरियों में नियुक्ति प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने की दिशा में पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि पुलिस सत्यापन और चिकित्सकीय परीक्षण की प्रक्रिया अब 30 दिनों के भीतर पूरी करनी होगी। यह सख्त निर्देश गुरुवार रात जारी किए गए एक आधिकारिक आदेश के तहत लागू किया गया है।
नए नियमों के मुताबिक, अब किसी भी विभाग को नियुक्तियों में अनावश्यक देरी करने की छूट नहीं होगी। डब्ल्यूपीएससी (WBPSC) या किसी अन्य अधिकृत भर्ती एजेंसी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नामों की सिफारिश के तुरंत बाद संबंधित विभागों द्वारा ई-मेल, वेबसाइट और डाक के माध्यम से सूचित किया जाएगा। सूचना में पुलिस और मेडिकल जांच की प्रक्रिया के साथ सभी आवश्यक दिशा-निर्देश स्पष्ट रूप से दिए जाएंगे।
राज्य सरकार का यह निर्णय उस समस्या के समाधान के रूप में आया है जिसमें पुलिस और मेडिकल रिपोर्ट मिलने में देरी की वजह से नियुक्ति पत्र जारी करने और नए कर्मियों को सेवा में शामिल कराने में बाधा उत्पन्न हो रही थी। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि अगर किसी चयनित उम्मीदवार के लिए शारीरिक जांच की आवश्यकता हो, तो वह भी इसी 30 दिन की समयसीमा में पूरी की जाए।
यह आदेश सभी सरकारी विभागों को भेजा जा चुका है ताकि भविष्य में सभी नियुक्ति प्रक्रियाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हों और चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति में कोई अनावश्यक विलंब न हो।