Report By-Pawan Sharma Mathura (UP)
यूपी के मथुरा में भारत सरकार द्वारा पारित नए सड़क कानून के विरोध में ट्रक चालकों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इससे राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालकों को समझाया। इसके बाद चालकों ने जाम खोल दिया। सड़क मार्ग पर तेजगति एवं लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है।
महाराष्ट्र निवासी ट्रक चालक सुखविंदर ने बताया नए सड़क कानून के मुताबिक हिट एंड रन की स्थिति में 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। अधिकांश वाहन चालक दुर्घटना के बाद जान बचाने के लिये मौके से भागते हैं, क्योंकि वहां मौजूद जनता उनकी बुरी तरह पिटाई करती है। मध्यप्रदेश निवासी ट्रक चालक लोकेंदर सिंह ने बताया अधिकांश वाहन चालक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन जनता की पिटाई के डर से भाग जाते हैं। पुलिस भी बड़े वाहन चालकों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करती है। सूचना पर स्थानीय पुलिस फोर्स पहुंच गया। चालकों को समझा-बुझाकर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया। एसएसआई सुभाषचंद्र शर्मा ने बताया ट्रक चालकों को समझाकर जाम खुलवा दिया गया।