बदायूं में बारात में आया दूल्हे का फूफा अचानक नाराज हो गया। आक्रोशित होकर वह कार से घर जाने लगा, उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने तेजी से कार दौड़ा दी। कार की चपेट में आकर बच्चों समेत 11 लोग घायल हो गए। इनमें एक को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा, हालांकि हालत में सुधार आने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। एक घायल के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटनाक्रम उझानी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक युवती की शुक्रवार रात शादी थी और बारात बरेली के विशारतगंज से आई थी। बताया जाता है कि बारातघर में शादी की रस्में चल रही थीं, इसी दौरान बारातियों की आपसी कहासुनी में दूल्हे का फूफा रूठ गया। नतीजतन वहां जमकर हंगामा शुरू हो गया।
लोगों ने समझाना चाहा तो अपनी कार में जाकर बैठा और गाड़ी स्टार्ट कर ली। उसे मनाने कुछ लोग आए और वापस चलने को कहने लगे लेकिन वो किसी की सुनकर नहीं दे रहा था। तैश में आकर उसने कार दौड़ाई तो उसे समझा रहे लोगों समेत गाड़ी के सामने खड़े लोग कार की चपेट में आकर घायल हो गए। जबकि फूफा ने गाड़ी नहीं रोकी और वो भाग निकला ।
इस घटनाक्रम के बाद बारात में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया। यहां घायल राजेश समेत उसकी 10 साल की बेटी कुमकुम निवासीगण गांव गोहरा समेत सोरों कोतवाली इलाके के मानपुर नगरिया गांव का सत्यनाराण व नवीन के साथ बरेली के सिरौली के गांव पट्टी निवासी सुनील कुमार , बदायूं के बिसौली निवासी जगपाल , अढ़ौली गांव का नितिन, अनमोल, रामलीलानगला का आकाश आदि घायल हुए। सभी को सीएचसी लाया गया, यहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। जबकि आकाश को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा। हालांकि आधी रात तक उसकी हालत में भी सुधार आया तो परिजन उसे डिस्चार्ज कराकर ले गए।
पुलिस कर रही जांच, दर्ज होंगे बयान एसएसआई मनोज कुमार ने बताया कि घायल आकाश के पिता महेश की ओर से मामले की तहरीर मिली है। इसी आधार पर जांच की जा रही है। लड़की पक्ष का बयान दर्ज कर कार दौड़ाने के आरोपी का पता लगाया जाएगा।