• Fri. Jul 5th, 2024

भतीजे के शादी में चाचा को नहीं बुलाया गया,तो चाचा ने आग लगा कर जान दे दी

Report By : ICN Network

झांसी में दूल्हे के चाचा ने खुद को आग लगाकर जान दे दी। शनिवार को भतीजे के मंडप की तैयारी चल रही थी। लेकिन चाचा और उनके परिवार को शादी में नहीं बुलाया गया था। इससे नाराज चाचा अपने कमरे में गया और पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। कमरे से धुआं निकला तो लोग कमरे की ओर भागे।
और किसी तरह आग बुझाई गई।

परिजन चाचा को मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया।

घटना झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के कोछाभंवर गांव की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।बृजकिशोर कुशवाहा (45) कोछाभंवर गांव के रहने वाले थे। उनके बड़े भाई रामलाल के बेटे की शादी है। आज (3 फरवरी) मंडप थी और 4 फरवरी को बारात जानी है। शादी में बृजकिशोर को बुलाया नहीं गया। इससे वह नाराज थे। मंडप के साथ गांव के लोगों का खाना था। सुबह बृजकिशोर अपने कमरे में गए और पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जब कमरे से धुआं निकला तो लोग कमरे की ओर दौड़े और कमरा खोलकर किसी तरह आग बुझाई। मृतक बृजकिशोर की बेटी प्रियंका ने बताया कि करीब 15 दिन से बड़े पापा के परिवार से झगड़ा चल रहा था। शादी के लिए हमारे परिवार को पूछा नहीं जा रहा था और न ही शादी में बुलाया गया। आज सुबह मेरी मां नहाने चली गईं और बच्चे बाहर खेल रहे थे। पापा कमरे में अकेले थे। जब कमरे से धुआं निकला तो सब लोग चिल्लाने लगे। आग बुझाते समय देवेंद्र भी झुलस गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *