• Wed. Jan 28th, 2026

Rahat Fateh Ali Khan ने फिर हाथ जोड़कर क्यों कहा ‘Sorry’ ?

ByIcndesk

Feb 1, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में सिंगर अपने शागिर्द को पीटते हुए नजर आ रहे थे। देखते ही देखते वीडियो ट्रेंड होने लगा और फैंस उनकी आलोचना करने लगे। ऐसे में उन्होंने तुरंत एक वीडियो जारी किया जिसमें शागिर्द और उसके पिता भी थे। सिंगर ने सफाई में बताया कि उन्होंने अपने कर्मचारी को क्यों पीटा था, वो किस बोतल के बारे में पूछ रहे थे…। इसी बीच सिंगर ने एक वीडियो और जारी किया है, जिसमें वो फैमिली से लेकर फैंस और साथ में काम करने वाले आर्टिस्ट-डायरेक्टर्स से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहा है। साथ ही वो ये भी दावा कर रहे हैं कि ये वीडियो 9 महीने पुराना है और साजिशन रिकॉर्ड किया गया था। उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है। आप भी देखें वीडियो…

शागिर्द को पीटते हुआ था वीडियो वायरल
गौरतलब है कि हाल ही में राहत फतेह अली खान अपने शागिर्द पर थप्पड़ और चप्पल की बरसात कर नजर आए थे और उससे बार-बार पूछ रहे थे, ‘मेरी बोतल कहां है?’ बाद में उन्होंने इस घटना को मालिक और कर्मचारी के बीच का इंटरनेल मैटर बताया। उन्होंने बाद में एक वीडियो जारी किया था, जिसमें शागिर्द हसनैन और उसके पिता थे, वो कह रहे थे, ‘आपने वीडियो में जो कुछ भी देखा है, वो एक उस्ताद और एक शागिर्द के बीच का आंतरिक मामला है। जब कोई संरक्षक अच्छा काम करता है तो हम उन पर खूब बरसाते हैं और जब वे गलती करते हैं तो हम उन्हें सजा भी देते हैं… मैंने उसी समय उनसे माफी मांगी थी।’

By Icndesk