Report By : Ankit Srivastav, ICN Network
लखनऊ के मोहनलालगंज में हुआ किन्नरों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ शनिवार को किन्नर सीएमओ ऑफिस पहुंचे। वह फर्जी मेडिकल पत्र जारी करने का आरोप लगाए। मोहनलालगंज सीसीएचसी के डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की और सीएचसी में तैनात डॉक्टरों को बर्खास्त करने के लिए लिखित शिकायत दी है। सीएमओ ने कार्रवाई का भरोसा दिया इसके बाद किन्नर वापस वापस लौट गए।
मोहनलालगंज के मऊ गांव में सोनू हरी ने अपने बेटे और परिजनों के साथ मिलकर किन्नर की पिटाई कर सिर पर ईंट से जानलेवा हमला किया। शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। मेडिकल के लिए सीसीएचसी अस्पताल भेजा गया। यहां से डॉक्टरों ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।
सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन मेडिकल रिपोर्ट नहीं बनाई गई। प्रियंका सिंह रघुवंशी का आरोप है कि CSC मोहनलालगंज के डॉक्टर द्वारा बिना देखे और प्राथमिक उपचार किए बिना मेडिकल कैसे बना दिया। किन्नर ने कार्रवाई की मांग की है।