• Tue. Aug 5th, 2025

सिंगल चार्ज में 175 km चलेगी, ₹2,999 में बुकिंग

भारत में एक नई और किफायती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो गई है, जिसमें 175 km की रेंज मिलेगी. बाइक की कीमत सिर्फ ₹1.27 लाख से शुरू है. मजेदार बात ये है कि इसे सिर्फ ₹2,999 में बुक कर सकते हैं.

इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में नई और किफायती इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो गई है. ये बाइक जनरेशन Oben Rorr EZ है, जिसका नाम Oben Rorr EZ Sigma रखा गया है.ये बाइक बैटरी साइज के लिहाज से 2 वैरिएंट में आएगी. पहला 3.4 kWh वैरिएंट है, जिसकी कीमत ₹1.27 लाख है. दूसरा ज्यादा शक्तिशाली 4.4 kWh वैरिएंट है, जिककी कीमत ₹1.37 लाख है. ये कीमतें एक्स-शोरूम और शुरुआती हैं. बुकिंग अभी ₹2,999 में शुरू है और ओबेन डीलरशिप पर टेस्ट राइड शुरू हो गई हैं, जिनकी डिलीवरी 15 अगस्त, 2025 से शुरू होगी.

ओबेन में LFP बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो लंबी लाइफ और ज्यादा तापमान सहन करने के लिए जानी जाती है. बाइक की टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है. ये सिर्फ 3.3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की स्पीड तक पहुंच सकती है. रेंज वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग है और दावा किया गया है कि रेंज 175 किमी तक है. रोर ईज़ी सिग्मा में तीन राइडिंग मोड इको, सिटी और हैवॉक हैं. यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि मोटरसाइकिल 1.5 घंटे में 0-80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.

लंबी दूरी के लिए भी बेहतर है बाइक

Rorr EZ Sigma को Rorr प्लेटफॉर्म का एडवांस वर्जन माना जा रहा है, जिसमें रोजाना के सफर का अनुभव बेहतर बनाने के लिए कुछ नए बदलाव किए गए हैं. Sigma अपने पुराने मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें नए और आकर्षक ग्राफिक्स के साथ एक नया इलेक्ट्रिक रेड कलर जोड़ा गया है. इसके अलावा पहले से मौजूद फोटॉन व्हाइट, इलेक्ट्रो एम्बर और सर्ज सयान कलर भी उपलब्ध हैं. लंबी दूरी के सफर में आराम बढ़ाने के लिए सीट को नए तरीके से डिजाइन किया गया है. काले रंग की रूफ और बी-पिलर बाइक की लुक को और स्टाइलिश बनाते हैं. 200 मिमी का ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस और 17-इंच चौड़े टायर इसे भारतीय सड़कों के लिए और भी बेहतर बनाते हैं.

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *