Report By : ICN Network
दिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी एन्क्लेव इलाके में सोमवार रात एक 20 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका का शव मिग फ्लैट्स के पास एक सर्विस रोड पर मिला, जहां उसके शरीर पर दो गोलियों के निशान पाए गए। पुलिस को रात के समय पीसीआर कॉल के माध्यम से घटना की सूचना मिली, जिसके बाद स्थानीय थाने की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतका की पहचान अभी नहीं हो पाई है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। जांच के दौरान घटनास्थल से कुछ सुराग भी बरामद हुए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, जिससे घटना के क्रम और संभावित आरोपियों का पता लगाया जा सके।
स्थानीय लोगों ने इलाके में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।