• Sun. Jan 25th, 2026

UP-देवरिया में अलग-अलग क्षेत्रों के उद्यमियों के साथ कार्य करना पूर्वांचल के लिए लाभदायक: सीडीओ

यूपी के देवरिया जिले के विकास खंड बैतालपूर के ग्राम बरपार में स्थित जागृति उद्यम केंद्र में जागृति लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देवरिया जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित महिलाओं और कई ग्राम प्रधानों से मुलाकात की और उनकी बातों को सुना।

सीडीओ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के लिए जरूरी है कि हम लोगों को स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए प्रेरित करें। उन्होंने आंकड़ों के हवाले से बताया कि हमारे देश की जीडीपी का 40 प्रतिशत कृषि के जरिए और बाकी का अलग-अलग बिजनेस के जरिए आती है। इसलिए हमारी जनसंख्या का कृषि के साथ-साथ मैनुफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर की तरफ भी शिफ्ट करना जरूरी।
उन्होंने कहा कि जिस तरह का कार्य जागृति कर रही है वही उद्देश्य सरकार का भी है और ऐसे में जरूरी है कि हम साथ मिलकर एक दूसरे की क्षमता का लाभ लेते हुए क्षेत्र के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि आप लोग जिस तरह से हैंडिक्रॉफ्ट, बिजनेस डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं वैसे अमूमन पूर्वांचल में कम देखने को मिलता है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )