Report By-Amit Rajpal Deoria (UP)
यूपी के देवरिया जिले के विकास खंड बैतालपूर के ग्राम बरपार में स्थित जागृति उद्यम केंद्र में जागृति लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देवरिया जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पांडे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित महिलाओं और कई ग्राम प्रधानों से मुलाकात की और उनकी बातों को सुना।
उन्होंने कहा कि जिस तरह का कार्य जागृति कर रही है वही उद्देश्य सरकार का भी है और ऐसे में जरूरी है कि हम साथ मिलकर एक दूसरे की क्षमता का लाभ लेते हुए क्षेत्र के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि आप लोग जिस तरह से हैंडिक्रॉफ्ट, बिजनेस डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं वैसे अमूमन पूर्वांचल में कम देखने को मिलता है।