Report By : ICN Network
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा अस्पताल में विश्व क्षयरोग (टीबी) दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय क्षय रोग संघ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और वर्कशॉप का आयोजन हुआ, जिसमें एमबीबीएस, एमडी, एमएस, फिजियोथेरेपी और नर्सिंग के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
अस्पताल के श्वसन चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य इस संक्रामक बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके उन्मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों को रेखांकित करना है। उन्होंने बताया कि टीबी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक बैक्टीरिया से फैलता है, जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है, लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि टीबी का संपूर्ण इलाज पूरी तरह निशुल्क है। मरीजों को सरकारी योजनाओं के तहत न केवल मुफ्त दवाइयां मिलती हैं, बल्कि पोषण सहायता के रूप में प्रति माह नकद धनराशि भी दी जाती है। इसके अलावा, सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी “निक्षय पोषण योजना” के तहत टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मदद कर रहे हैं।
इस अवसर पर अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राममूर्ति शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए.के. गड़पायले समेत विभिन्न विभागों के डॉक्टर मौजूद रहे। उन्होंने टीबी उन्मूलन को लेकर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया और मरीजों को सही समय पर इलाज कराने के लिए प्रेरित किया।