• Sun. Jan 25th, 2026

WTC बिल्डर के खिलाफ बायर्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ऑफिस न मिलने पर जताई नाराजगी

Report By : ICN Network

नोएडा, सेक्टर-29: नोएडा मीडिया क्लब में WTC बिल्डर से पीड़ित बायर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए। बायर्स का कहना है कि उन्होंने लाखों रुपए का निवेश किया, लेकिन अब तक ऑफिस नहीं मिला। बायर्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।

बायर्स के आरोप: करोड़ों की ठगी, अब तक नहीं मिला ऑफिस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बायर्स ने बताया कि सेक्टर-132 में WTC बिल्डर ने उन्हें एक प्रोजेक्ट दिखाया था, लेकिन सालों बाद भी कोई ऑफिस नहीं मिला। बायर्स के अनुसार, WTC बिल्डर ने उनसे करोड़ों रुपए वसूले, लेकिन अब तक न तो ऑफिस दिया गया और न ही उनकी राशि वापस की गई।

WTC बिल्डर ने भूटानी में शिफ्ट करने का दिया प्रस्ताव

बायर्स का दावा है कि WTC बिल्डर ने उन्हें भूटानी ग्रुप की संपत्तियों में शिफ्ट करने का वादा किया है। हालांकि, इस प्रस्ताव पर बायर्स दो गुटों में बंटे नजर आए।

  • कुछ बायर्स ने इस प्रस्ताव को साफ तौर पर ठुकरा दिया और कहा कि WTC बिल्डर को उनका पैसा वापस करना चाहिए।
  • वहीं, कुछ बायर्स ने भूटानी ग्रुप पर भरोसा जताया और कहा कि वहां शिफ्ट होने से उन्हें ऑफिस मिल सकता है।

बायर्स को भूटानी से उम्मीद, कई निवेशकों ने भरा फॉर्म

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ बायर्स ने कहा कि भूटानी ग्रुप उन्हें एक समाधान दे सकता है और उन्होंने इस दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए फॉर्म भी भरा है। WTC बिल्डर ने यह वादा किया है कि वह बायर्स को भूटानी ग्रुप में ऑफिस दिलवाएगा।

बायर्स की मांग: या तो ऑफिस मिले या पैसे वापस किए जाएं

बायर्स ने स्पष्ट किया कि वे अब किसी और धोखे में नहीं पड़ना चाहते। जो बायर्स भूटानी में शिफ्ट नहीं होना चाहते, उन्होंने WTC बिल्डर से अपनी पूरी राशि वापस करने की मांग की है।

आगे की रणनीति पर विचार

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल बायर्स ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे बड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे और अपनी आवाज प्रशासन तक पहुंचाने के लिए अधिक बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर सकते हैं।

WTC बिल्डर के खिलाफ यह मामला अब तूल पकड़ रहा है। क्या बायर्स को उनका हक मिलेगा या यह मामला और लंबा खिंच सकता है, यह आने वाले दिनों में साफ होगा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)