Report By : ICN Network
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण (YEIDA) ने ग्रेटर नोएडा व आसपास के क्षेत्रों में बिजली संकट को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सेक्टर-28 और सेक्टर-32 में दो अत्याधुनिक बिजलीघर तैयार कर लिए गए हैं, जिससे अब क्षेत्र को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
इन बिजलीघरों के निर्माण पर लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसका उद्देश्य जेवर और रबूपुरा के औद्योगिक क्षेत्रों, गांवों और आगामी प्रोजेक्ट्स—जैसे फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क और डेटा सेंटर—को सुचारु विद्युत आपूर्ति देना है।
सेक्टर-28 में 33/11 केवी क्षमता का 20 एमवीए बिजलीघर तैयार किया गया है, जिसे सोमवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को हस्तांतरित कर दिया गया। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने इसे स्विच ऑन कर उद्घाटन किया। यह उपकेंद्र स्थानीय उद्योगों, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क और विकसित हो रहे सेक्टरों को 24×7 बिजली देगा।
वहीं, सेक्टर-32 में 10 करोड़ की लागत से बना उपकेंद्र अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों को बिजली सप्लाई करेगा, जिससे औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
गांवों तक भी पहुंची बिजली: ग्रामीण क्षेत्रों के सात गांव—तिरथली, नगला हुकम सिंह, नगला भटोना, नगला हांडा, नगला जहानू, तिरथली खेड़ा और कुरैव—को भी सेक्टर-28 के नए बिजलीघर से जोड़ दिया गया है। सोमवार से इन गांवों को 24 घंटे बिजली मिलने लगी है।
यमुना प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार कर औद्योगिक निवेश और ग्रामीण विकास दोनों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।