• Sun. Jul 20th, 2025

योगी सरकार का अहम कदम: धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, तीर्थयात्रियों को मिलेंगे 10 हजार रुपये

Report By : ICN Network

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे प्रमुख हिंदू तीर्थस्थलों के विकास के बाद अब सरकार का फोकस बौद्ध और सिख धर्म के श्रद्धालुओं पर है। इसके तहत राज्य में ‘बौद्ध तीर्थ दर्शन योजना’ और ‘पंच तख्त सिख यात्रा योजना’ शुरू की जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत प्रत्येक श्रद्धालु को ₹10,000 का यात्रा अनुदान दिया जाएगा।

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में इन दोनों योजनाओं को औपचारिक मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थ यात्राएं भारतीय संस्कृति में केवल आध्यात्मिक नहीं, सामाजिक समरसता की भी प्रतीक रही हैं। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि वह श्रद्धालुओं को आस्था से जुड़े स्थलों तक पहुंचने में हरसंभव सहायता करे।

योगी सरकार द्वारा शुरू की जा रही यह योजना बौद्ध धर्म के अनुयायियों को राज्य के प्रमुख बौद्ध स्थलों की यात्रा का अवसर देगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस योजना में बौद्ध भिक्षुओं को प्राथमिकता दी जाए। यात्रा के दौरान बौद्ध धर्म से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों को शामिल किया जाएगा, जिनमें कुशीनगर, श्रावस्ती, संकिसा, सारनाथ जैसे स्थल प्रमुख हैं।

दूसरी योजना सिख धर्म के अनुयायियों के लिए है। पंच तख्त यात्रा योजना के अंतर्गत राज्य के सिख श्रद्धालुओं को देश के पांच पवित्र ‘तख्त साहिब’ स्थलों की यात्रा कराई जाएगी:श्री अकाल तख्त साहिब, अमृतसर (पंजाब),श्री आनंदपुर साहिब (पंजाब),श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो (पंजाब),तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना (बिहार),तख्त श्री हजूर साहिब, नांदेड़ (महाराष्ट्र)

इस यात्रा का उद्देश्य न केवल सिख धार्मिक स्थलों को करीब से जानने का मौका देना है, बल्कि देश की विविध धार्मिक परंपराओं से जोड़ना भी है।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोनों योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इसका मकसद पारदर्शी चयन प्रक्रिया को सुनिश्चित करना है। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को इन योजनाओं में प्राथमिकता दी जाएगी।

यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था IRCTC के सहयोग से की जाएगी, जिसमें यात्रा, आवास, भोजन और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये योजनाएं धार्मिक सहिष्णुता को मजबूत करेंगी और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के विजन को साकार करेंगी। साथ ही यह कदम ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र को आगे बढ़ाने वाला साबित होगा।

इन योजनाओं को आगामी विधानसभा चुनावों के परिप्रेक्ष्य में भी एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है, जिससे विभिन्न धर्मों के श्रद्धालुओं तक सीधा संवाद स्थापित किया जा सके।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *