नोएडा के मॉडल टाउन गोलचक्कर पर 40 करोड़ रुपये की लागत से जीरो स्काईवॉक बनाया जाएगा। इससे दिल्ली मेरठ गाजियाबाद से आने वाले लगभग आठ लाख यात्रियों को जाम से मुक्ति मिलेगी। स्काईवॉक 530 मीटर लंबा होगा जिसमें एस्केलेटर और लिफ्ट भी होंगी। आईआईटी दिल्ली से मंजूरी मिलते ही निर्माण शुरू हो जाएगा।
एनएच नौ के रास्ते दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर से नोएडा के अंदर कामकाज के सिलसिले में प्रतिदिन आठ लाख आते जाते हैं। इन लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है, सेक्टर-62 स्थित मॉडल गोलचक्कर पर अब तेज रफ्तार वाहनों के बीच गुजर कर उन्हें शहर में नहीं आना जाना पड़ेगा।
नोएडा प्राधिकरण ने इस रास्ते पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जीरो आकार का स्काईवॉक बनाने जा रहा है। इस पर 40 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। इसका ड्राइंग डिजाइन तैयार कर बजट मंजूरी के लिए प्रस्ताव आईआईटी दिल्ली भेजा गया है।