गौतमबुद्ध नगर गाजियाबाद और हापुड़ में 114 जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है। इन स्कूलों के स्थान पर नए भवन बनाए जाएंगे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरणों द्वारा सहयोग किया जायेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद व हापुड़ में 114 जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद तीनों जनपद के जिलाधिकारियों ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गौतमबुद्ध नगर में 49, गाजियाबाद में 24 व हापुड़ में 41 जर्जर स्कूल भवन को गिराया जाएगा। इन स्कूलों में नए भवन बनाए जाएंगे। नोएडा, ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरणों की मदद से प्रशासन नए भवनों का निर्माण कराएगा।
गांवों में बने जर्जर स्कूलों की मौजूदा स्थिति को खबरों के माध्यम से प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन तक पहुंचाया। शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में घोषित किए कुछ स्कूलों के जर्जर भवन में विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे थे।