• Mon. Nov 4th, 2024

भीषण गर्मी से बीते 48 घंटे में 170 की हुई मौत,महोबा में घर से न निकलने के लिए पिटवाई गई डुगडुगी

Report By : Rishabh Singh, ICN Network

यूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है। गुरुवार को पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। प्रदेश में पिछले 48 घंटे में 170 लोगों की मौत हो गई। इसमें ज्यादातर की मौत की वजह गर्मी से जुड़ी बताई जा रही है। हालांकि, प्रशासन की तरफ से अधिकारिक पुष्टि नहीं है।

महोबा में गुरुवार को अलग-अलग जगह 15 लोगों की मौत हो गई। अपर जिलाधिकारी बताते हैं कि हीटवेव से मरीजों की संख्या बढ़ी है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यहां प्रशासन ने गांव-गांव डुगडुगी बजवाकर लोगों से अपील की है कि सुबह 10 से 4 बजे तक घर से बाहर न निकलें। सहारनपुर में पहाड़ियों के जंगल में भीषण आग लग गई। इधर, कौशांबी में गुरुवार को गर्मी से 7 लोगों की मौत हो गई। सीएएस ने कहा- लू लगने की इनकी मौत की आंशका है। पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति साफ होगी।

कानपुर में 48 घंटे के अंदर अलग-अलग जगहों पर पुलिस को 24 शव मिले हैं। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि इसमें ज्यादातर मौत की वजह भीषण गर्मी से जुड़ी हुई है। बुधवार को ही कानपुर में रोडवेज बस अड्डे में बैठे-बैठे एक दरोगा की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, उनको कोई बीमारी नहीं थी।

चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया।

आंधी-बारिशः कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली।

वार्म नाइट अलर्ट: चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं।

आज उमस भरी गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलने वाली है। हीट इंडेक्स 58 तक पहुंच गया। इसका असर शरीर पर बेहद विपरीत पड़ता है। शरीर को ढक कर ही बाहर निकलें। डॉक्टरों की सलाह है कि बच्चे और बुजुर्ग सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाहर निकलने से बचें।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *