• Sun. Jul 20th, 2025

ग़ाज़ियाबाद: 3 शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार…

Crime : ग़ाज़ियाबाद पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले 03 शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित 5 लाख रू0 नगद व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद ।

थाना इन्दिरापुरम क्षेत्रान्तर्गत लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम हेतु दिनांक 16.07.2025 को स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग के दौरान वसुन्धरा टी पाईंट ग्रीन बेल्ट के पास रेलवे लाइन अण्डरपास की ओर से आ रही एक मोटर साइकिल पर सवार 03 संदिग्ध युवकों को पुलिस पार्टी द्वारा रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटर साइकिल सवार तीनों युवक नही रुके तथा मोटर साइकिल को तेजी से मोढ़कर वसुन्धरा सैक्टर 2ए की ओर कच्चे जंगल वाले रास्ते की तरफ भागने लगे । पुलिस पार्टी द्वारा मोटर साइकिल का पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दोनों व्यक्तियों ने अपने हाथों में तमंचा लहराते हुए पीछा कर रही पुलिस पार्टी को धमकाते हुए कहा कि हमें पकड़ने की कोशिश की तो जान से मार देंगे इस पर पुलिस पार्टी द्वारा ललकारते हुए घेराबंदी करने के दौरान मोटर साइकिल सवार युवकों से समपर्ण हेतु कहा गया तो बदमाशों द्वारा जल्दबादी व भागने की हड़बडाहट में मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी ।

पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशों को पकड़ने के दौरान बदमाशों द्वारा बचकर भाग निकलने की कोशिश में पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मौके से भागने का प्रयास किया । उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा अपना बचाव करते हुये साहस का परिचय देते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही व न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुये फायर कर रहे बदमाशों पर जवाबी फायर किया गया । जिसमें 02 बदमाश 1. मुकुल राहुल आटा चक्की के पास भीमनगर थाना क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष व 2. सुरेन्द्र पुत्र सुक्कन निवासी नट मढईया लेवर चौक के पास गोल चक्कर थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र 24 वर्ष के पैरों में गोली लग गई । जिससे दोनों अभियुक्त घायल होकर नीचे गिर गये ।

जिन्हें हिरासत पुलिस लिया गया तथा मौके का फायदा उठाकर भागने का प्रयास कर रहे तीसरे बदमाश 3. राजा निवासी नट मढईया लेवर चौक के पास गोल चक्कर थाना बीटा 2 जनपद गौतमबुद्ध नगर उम्र 22 वर्ष को मौके पर दौड़कर पुलिस द्वारा पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तगणों को 02 अवैध तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित 5 लाख रू0 नगद व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है , रात करीब 10.30 बजे कनावनी से हिण्डन बैराज की ओर जाने बाले पुस्ता रोड़ पर स्कूटी सवार प्रवेश विश्नोई के साथ बड़ी धनराशि को लूटने की घटना की थी ।

इस घटना में हमारे साथ अन्य कुछ साथी भी शामिल थे जो अलग-अलग रास्तों पर प्रवेश विश्नोई की रैकी कर रहे थे । मैं व नितेश प्रवेश विश्नोई की कनावनी में क्लाउड 9 सोसाइटी में ग्रासरी की दुकान पर काम करते हैं । प्रवेश विश्नोई द्वारा भारी मात्रा में नगद धनराशि ले जाने की बात हमनें इस घटना में शामिल अपने अन्य साथियों को बताई थी । हमारे कब्जे से बरामद 5 लाख रुपये उसी लूट की घटना के रुपये हैं । शेष रुपये हमारे अन्य साथियों के पास हैं ।

Report By : Amit Rana (Bureau Chief, Ghaziabad)

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *