नोएडा में स्पोर्ट्स सिटी परियोजनाएं बकाया की गलत गणना और मंजूरी में देरी के कारण रुकी हुई हैं जिससे लगभग 30 हजार होम बॉयर्स परेशान हैं। क्रेडाई वेस्ट यूपी ने उत्तर प्रदेश सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि इन परियोजनाओं को फिर से शुरू किया जा सके और होम बॉयर्स को राहत मिल सके।
स्पोर्ट्स सिटी परियोजनाओं में फंसे करीब 30 हजार होम बॉयर्स को राहत दिलाने के उद्देश्य से क्रेडाई वेस्ट यूपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय, प्राधिकरण चेयरमैन व सीईओ समेत को भेजी है।
संस्था का कहना है कि नोएडा की स्पोर्ट्स सिटी परियोजनाएं कई तकनीकी व नीतिगत अड़चनों के चलते रुकी हुई हैं। इससे न केवल डेवलपर्स, बल्कि हजारों खरीदार भी संकट में हैं। करीब दो साल पहले ही लोक लेखा समिति ने कैग की सभी आपत्तियों पर क्लीन चिट देते हुए उनके सभी रिमार्क्स को हटा दिया। इसके बावजूद देरी हो रही है।