• Sun. Jan 25th, 2026

प्रयागराज से 300 किमी पहले पुलिस ने श्रद्धालुओं से वापस लौटने की अपील की

Report By : ICN Network
प्रयागराज की ओर चारों दिशाओं से आने वाले रूट पर जाम लगा है. इस बीच एक पुलिस वाले का वीडियो वायरल हो रहा है. देखें उसने श्रद्धालुओं से क्या कहा?

महाकुंभ मेले के स्नान पर्व से पहले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि के कारण प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में भारी समस्या उत्पन्न हो रही है। इस बढ़ी हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को कदम उठाने पड़े हैं, और इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,

जिसमें एक पुलिस अधिकारी श्रद्धालुओं से अपील करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में अधिकारी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, “आगे बहुत भीड़ है, यदि संभव हो तो आप वापस लौट जाएं, क्योंकि आगे जाम लगा हुआ है।” यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Really Bharat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि मध्यप्रदेश पुलिस प्रयागराज से 300 किमी पहले श्रद्धालुओं से वापस लौटने की अपील कर रही है

रविवार को प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ा। खासकर संगम रेलवे स्टेशन के बाहर भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि स्टेशन को बंद करने की सूचना मिली थी। अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार सुबह तक लगभग 46.19 लाख लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे, जिनमें 10 लाख कल्पवासियों का समावेश था। महाकुंभ की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 44 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।

इस बीच, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज में बढ़ते जाम पर योगी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जाम की वजह से न केवल खाद्य सामग्री, दवाइयां, पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति में समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, बल्कि इससे लाखों श्रद्धालुओं को भूखा-प्यासा और थका-हारा भी होना पड़ रहा है। यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से लोगों को अत्यधिक परेशानी हो रही है और यह स्थिति हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है।”

प्रशासन को इन समस्याओं को सुलझाने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि महाकुंभ में श्रद्धालुओं का अनुभव बेहतर हो सके और वे बिना किसी असुविधा के स्नान पर्व में सम्मिलित हो सकें

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)