प्रयागराज की ओर चारों दिशाओं से आने वाले रूट पर जाम लगा है. इस बीच एक पुलिस वाले का वीडियो वायरल हो रहा है. देखें उसने श्रद्धालुओं से क्या कहा? महाकुंभ मेले के स्नान पर्व से पहले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि के कारण प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में भारी समस्या उत्पन्न हो रही है। इस बढ़ी हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को कदम उठाने पड़े हैं, और इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,
जिसमें एक पुलिस अधिकारी श्रद्धालुओं से अपील करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में अधिकारी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, “आगे बहुत भीड़ है, यदि संभव हो तो आप वापस लौट जाएं, क्योंकि आगे जाम लगा हुआ है।” यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Really Bharat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया है कि मध्यप्रदेश पुलिस प्रयागराज से 300 किमी पहले श्रद्धालुओं से वापस लौटने की अपील कर रही है