Report By : Rishabh Singh, ICN Network
लगातार भीषण गर्मी और तापमान बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश के तीसरे सबसे गर्म शहर कानपुर में भी हालत गर्मी के कारण खराब है। लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं सड़क और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। गर्मी ने बीते 52 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार को तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आंकड़ों की माने तो 1972 में इतना तापमान शहर में पहुंचा था। ऐसे में लोग गर्मी के कारण बेहाल हो गए हैं। लोगों का कहना है कि घरों से वह केवल जरूरी काम के लिए ही निकल रहे हैं और ऐसी गर्मी में कोई भी गमछा कपड़ा या टोपी धूप से नहीं बचा पा रही है।
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में इसी तरह की गर्मी बनी रहेगी क्योंकि नौतपा का तीसरा दिन पूरे यूपी के अलग-अलग हिस्सों में 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान बना रहा। आगरा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा तो दूसरे नंबर पर झांसी और तीसरे नंबर पर कानपुर में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। डॉक्टरों की सलाह माने तो उनका कहना है कि बुजुर्ग और बच्चे सुबह 10 के बाद घरों से ना निकले। जो लोग घरों से निकले वह भी घर से पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर निकलें और ज्यादा से ज्यादा दिन भर में पेय पदार्थ का इस्तेमाल करें। मार्केट की कि दशा कुछ ऐसी है कि बाजारों में दोपहर के वक्त सन्नाटा पसरा हुआ है आधे से ज्यादा दुकान नहीं खुली है। दुकानों के बाहर कुछ कर्मचारी ही दिखाई दे रहे हैं लोगों कहना है कि बाजार में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है गर्मी के कारण लोग नहीं निकल रहे हैं।