Report By : Rashid Arif Lucknow (UP)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र के AKTU के पास बने मेनहोल में 8 साल का मासूम बच्चा गिर गया बताया जा रहा है कि आज हनुमान जयंती को लेकर जानकीपुरम क्षेत्र में प्रसाद वितरण किया जा रहा था। प्रसाद लेकर वापस लौट रहा 8 साल का मासूम बच्चा शाहरुख सीवर में गिर गया ।जिसके बाद स्थानीय पुलिस व दमकल विभाग एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची नगर निगम व एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर 8 साल के मासूम बच्चे शाहरुख को सीवर से बाहर निकाला गया बच्चा बेहोशी के हालत में था बच्चे को लेकर स्थानीय पुलिस लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान बच्चे को मृत घोषित कर दिया ।
बच्चे की मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार वालों में गम का माहौल छा गया बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है बताया जा रहा है मृतक बच्चे का पिता लखनऊ में रहकर कबड्डी का काम करता है मृत बच्चे के दो भाई और पांच बहन हैं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले जिले का क्या हाल है अब आप सोच सकते हैं सीवर का ढक्कन खुला था इसकी जिम्मेदारी किसकी बनती है हालांकि नगर आयुक्त के मुताबिक प्राइवेट कंपनियों को लखनऊ की सीवर का काम दिया गया है लेकिन प्राइवेट कंपनी इस तरह का काम कर रही है जिससे किसी की जान जा रही है लेकिन कंपनी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि लखनऊ के अंदर सूत्र बताते हैं टेंडर के नाम पर मोटा-मोटा कमीशन कंपनियों से लिया जाता है इस बच्चे की मौत का जिम्मेदार कौन है लापरवाह सिस्टम या लापरवाह कंपनी के कर्मचारी या कंपनी हालांकि पूरे मामले को लेकर नगर आयुक्त ने कहा है कि जिसकी भी गलती इसमें पाई जाएगी उसे पर कार्रवाई की जाएगी अब कार्रवाई के नाम पर क्या कार्रवाई होती है या देखने वाली बात होगी ।