Report By-Pawan Verma Shravasti/S.Tariq Ahmad Bahraich (UP)
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र के नियनिया कुट्टी गांव निवासी संत विश्व भारती भोला बाबा ने अपनी बछिया की शादी श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के रामपुर कटेल गांव के रहने वाले भभूति प्रसाद के बछड़े नंदी से तय की थी,पंडित ने बरात का दिन 26 दिसंबर निकाला था। कल बहराइच के पयागपुर में भोले बाबा के घर दूल्हे नंदी बछड़े के साथ सैकड़ों की संख्या में बाराती डीजे की धुन पर नाचते गाते आए और पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ बछिया और बछड़े की शादी हुई ।बछिया और बछड़े को पंडित ने सात फेरे दिलाए और शादी की सारी रस्में पूरी की।
दोनो तरफ से मिला कर लगभग हजारों लोगो का हुजूम इस अनोखी शादी में मौजूद था।बछिया और बछड़े की शादी तीन दिन तक चलेगी, पहले दी फेरे दूसरे दिन शिष्टाचार और तीसरे दिन विदाई का कार्यकर्म है। बारात में महिलाओं ने गीतों पर नाचते गाते दूल्हे बछड़े को सजाया संवारा तथा शादी की हर रस्म पूरी तरह से निभाई,खाने पीने का भी खूब इंतजाम था लोगो को खाना भी परोसा जा रहा था।पुरोहित पंडित आशीष मिश्रा ने बताया के दो परिवारों ने मिलकर बछिया और बछड़े की शादी के लिए कहा था हमने शादी कराई है सात फेरे करा कर पूरे रस्मो रिवाज से विवाह संपन्न कराया है और इस शादी का मकसद गौवंश की सुरक्षा करना और उनके संरक्षण के लिए लोगो को जागरूक करना है।