• Sun. Feb 23rd, 2025

UP-नोएडा में कोहरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस हुई अलर्ट, यातायात के नियमों को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने किया जागरूक

यूपी के नोएडा में कोहरा के बढ़ते प्रकोप के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एहतियात के तौर पर पुलिस रिस्पांस बाइक पीआरवी की संख्या को दो से बढ़ाकर छह कर दिया गया है । पीआरवी एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर बने बस स्टाप के आसपास खड़ी रहेगी ।

कंट्रोल रूम से किसी प्रकार की दुर्घटना की शिकायत मिलने पर तुरंत रिस्पांस करेगी । जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना पर जल्द से जल्द घायलों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जाए सके ।
वही पब्लिक एड्रेस पीए सिस्टम से वाहन चालकों को निर्धारित गति में वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है । एक्सप्रेस के दोनों तरफ बने कुल छह बस स्टाप के पास पीआरवी तैनात रहेगी । पीआरवी पर तैनात कर्मचारी वाहन चालकों को पीए सिस्टम से वाहन चालकों को कोहरे व आगे की यातायात के बारे में जागरूक करेंगे । सोशल मीडिया हैंडल से हर घंटे जानकारी दी जाएगी । जिससे चालकों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के बारे में जानकारी मिल सके ।

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव का कहना है कि एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर 6 पीआरवी एहतियात के तौर पर तैनात किए गए हैं । इस अभियान के दौरान 509 वाहन चालकों को चेक किया गया। जिसमें पांच वाहन चालक नशे की स्थिति में पाए जाने पर वाहनों को सीज, ई-चालान की कार्रवाई की गई । कुल 1284 वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया । बिना हेलमेट के 403, बिना सीट बेल्ट के 95, विपरीत दिशा के 462, नो पार्किग के 457, सहित कुल 6011 वाहनों के चालान किए गए ।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *