• Sat. Apr 19th, 2025

UP-घने कोहरे से कई फसलों को नुकसान का अंदेशा,किसानों के चेहरे मुरझाए

यूपी के हमीरपुर जिले में पिछले कई दिनों से पड़ रही बेतहाशा सर्दी और कोहरे की वजह से आमजन मानस के साथ पशु पक्षी बेहाल हो चुके है इसी के साथ अब फसलो को भी नुकसान होना भी शुरू हो चुका है ,इस सर्दी और पाले की वजह से तिलहनी औऱ दलहनी फसल खासी प्रभावित हो रही है ,जिनके चलते अब एक बार फिर फसलो के नुकसान को लेकर किसानों के माथे में चिन्ता की लकीरें उभरने लगी है !

बुंदेलखंड में प्रमुख रूप से दलहनी और तिलहनी फसलो का उत्पादन होता है लेकीन एकाएक पड़ी कड़के की सर्दी और पारा गिरने से प्रमुख फसलो को खासा नुकसान होने लगा है ,दलहनी फसलों की बात करे तो अरहर में पाले का असर खासा पड़ रहा है जिसके चलते उसके फूल झड़ने लगे है और जिन पौधों में अरहर की फलियाँ लग गयी है उसकी फलियाँ काली पड़ रही है वही यही हाल कुछ मटर के पौधे में मटर की फलियाँ लग गयी है लेकीन धूप न मिलने से फलियों में दाने नही पड़ रहे है और पेड़ पीला पड़ रहा है ,वही तिलहनी फसल आलसी और सरसों का भी यही हाल है इन दोनों के पौधे पीले पड़ रहे है और कोहरे की वजह से उनके फूल झड़ने लगे है जिसके चलते पैदावार में खासा नुकसान होने की संभावना बनने लगी है !
पिछले चार से पांच दिनो से पड़ रही बेतहाशा सर्दी और कोहरे के चलते दलहनी और तिलहनी फसलो को खासा नुकसान हो सकता है, जिला कृषि उप निदेशक की माने तो जिन फसलो में फूल आ गए है वो कोहरे की मार का शिकार ज्यादा हो सकती है और अगर फसलो को इसी हालात से कुछ दिन और दो चार होना पड़ा तो निश्चित रूप से फसलो को भारी नुकसान हो सकता है !
कुछ भी हो बुन्देलखंड के किसानो पर दैवीय आपदाओं का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जाह्न पिछले पांच वर्षों में सूखे ने किसानो की कमर तोड़ कर रख दी थी ..जैसे ही वो उबरने के मंसूबे पाल रहे थे वैसे ही फिर कई सालो बाद पड़ी रिकार्ड तोड़ ठंड ने फसलो का सत्य नाश करना शुरू कर दिया है …अब आने वाले समय में शायद फिर किसानो के समक्ष निवाले का संकट गहराने वाला है !

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *