Report By-Sachin Upadhayay Kasganj (UP)
UP-कासगंज में कोरोना संक्रमितों के लिए जिला अस्पताल में 36 बेड का वार्ड तैयार किया गया है।कोरोना से बचाव के उपाय के लिए एंटीजन टेस्ट किया शुरू स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क लगाने के दिए निर्देशकोरोना को लेकर जिला अस्पताल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है ।तैयारी की श्रंखला में जिला अस्पताल में 36 बेड का वार्ड तैयार किया गया है।
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर वार्ड में भर्ती करके मरीज का इलाज किया जाएगा। पड़ोसी जनपद बदायूं में कोरोना के पांच केस मिलने के बाद जिले में सतर्कता बढ़ाई गई है। बुखार निमोनिया पीड़ितों के लिए एंटीजन टेस्ट किए गए हैं। लेकिन अभी तक कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है ।शासन की गाइडलाइन आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता शुरू कर दी है। डीएम सुधा वर्मा एवं सीएमओ डॉक्टर राजीव अग्रवाल के निर्देशन पर जिला अस्पताल में कोरोना वार्ड तैयार कर दिया गया है। ऑक्सीजन प्लांट के मेंटेनेंस का काम किया गया है। वार्ड में ऑक्सीजन की आपूर्ति संचालित है ।अब आरटी पीसीआर लैब भी शुरू हो जाएगी। जिला अस्पताल के अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोरोना की जांच शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सीएमओ ने सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क लगाने को निर्देशित किया है ।उन्होंने कहा है जब चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मास्क लगाएंगे तभी जिला अस्पताल में आने वाले मरीज उनके तीमारदार भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित होंगे उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के भी निर्देश दिए हैं। वही जिला अस्पताल सीएमएस डॉक्टर संजीव सक्सेना ने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना को लेकर तैयारियां की गई है पूरी सतर्कता बढ़ती जा रही है बुखार निमोनिया पीड़ितों की एंटीजन कोरोना जांच की जा रही है अभी कोई संक्रमित नहीं मिला है 36 बेड का वार्ड तैयार किया गया है।।