• Fri. Nov 22nd, 2024

साल 2024 की पहली PC को संबोधित करते हुए डेविड वॉर्नर ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास

ByICN Desk

Jan 1, 2024

Report By : ICN Network (Sports)

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने अपने आखिरी टेस्ट मैच से पहले वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें सिडनी के अपने घरेलू मैदान एससीजी में वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में करियर का फेयरवेल टेस्ट खेलने उतरेंगे। पिछे दिनों अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप टाइटल जीतने वाले 37 वर्षीय डेविड वॉर्नर ने फॉर्म और फिटनेस के आधार पर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलने की संभावना खुली रखी है।

दरअसल, आज साल 2024 की पहली सुबह को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वॉर्नर ने कहा कि, ‘मैं निश्चित रूप से एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं। यह कुछ ऐसा था जो मैंने विश्व कप के दौरान कहा था, भारत में इसे जीतना, मुझे लगता है कि बड़ी उपलब्धि थी। मैं टेस्ट और वनडे से रिटायरमेंट के बाद दुनिया भर में कुछ टी-20 लीग खेलना चाहता हूं। मुझे पता है कि चैंपियंस ट्रॉफी आ रही है। अगर मैं दो साल के समय में अच्छा क्रिकेट खेल रहा हूं और ऑस्ट्रेलियाई टीम को मेरी जरूरत है तो मैं उपलब्ध रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *