Report By-Naim Ahmad Bijnor (UP)
यूपी के बिजनौर की रहने वाली समाज सेविका कमलेश आर्य को अंतरराष्ट्रीय आदर्श प्रतिभा नेपाल की तरफ से सम्मानित किया गया है।कहते है कि अगर दिल में कुछ कर गुजरने का जज़्बा हो तो बड़े से बड़ा काम भी आसान हो जाता है ऐसा ही कुछ कर दिखाया बिजनौर की समाज सेविका ने, दिव्यांगों की सेवा करने उनकी अच्छी देखभाल करने के लिए दिव्यांग आश्रम की प्रबंधिका को नेपाल में सम्मानित किया गया है।
28 दिसंबर 2023 को मंडावली क्षेत्र के मुस्सेपुर में आर्य सुगंध संस्थान की प्रबंधीका कमलेश आर्य को रशियन कल्चर सेंटर सभागार काठमांडू नेपाल में अंतरराष्ट्रीय आदर्श प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह अवार्ड 22 राष्ट्रीय के ध्वजों के नृत्य में आयोजित 2022 सभा सदस्यता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में 22 राष्ट्र के मनोनीत सदस्यों द्वारा कमलेश आर्य को 32 वर्षों से कठिन परिश्रम दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में अच्छा कार्य करने के लिए दिया गया है।अतुल्य कार्यों का अवलोकन कर कमलेश आर्य को विशेष रूप से नेपाल में 27 दिसंबर को स्वागत व 28 दिसंबर को सम्मान नेपाल सरकार के उच्च महामहीमो के कर कमलो से प्रदान किया गया है।जिससे मंडावली क्षेत्र में आर्य सुगंध संस्थान मूसेपुर में खुशी का माहौल है।