• Wed. Jul 2nd, 2025

Maharashtra में कांग्रेस ने किया बड़ा खेल ! 48 सीटों के लिए मांगे आवेदन क्या टूटने वाला है INDIA गठबंधन ?

ByIcndesk

Jan 7, 2024
Report By : Himanshu Garg (Maharashtra Politics)

लोकसभा चुनाव नजदीक है। 2024 में BJP के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्ष के नेताओं का I.N.D.I.A अलायंस तैयार है। BJP को सत्ता से कैसे उखाड़ फेंका जाए इसके लिए लगातार मीटिंग की जा रही है। लेकिन हर बार मीटिंग में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच अड़ जाता है। इस सब के बीच यूपी के बाद सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माने जा रहे महाराष्ट्र में कांग्रेस ने राज्य की सभी 48 लोकसभा सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहा है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में कोई बड़ा खेला करने के मूड में है? क्या राज्य में I.N.D.I.A टूट जाएगा?

बात अगर 2019 के लोकसभा चुनावों की करें को कांग्रेस की अगुवाई वाली गठबंधन को सिर्फ 5 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। इसमें चार सीटें एनसीपी और 1 सीट कांग्रेस को मिली थी। वहीं अब 2024 के चुनावों के लिए कांग्रेस को राज्य में शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को साथ में लेकर लोकसभा सीटों की शेयरिंग करनी है।

सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण पर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस ने राज्य की सभी 48 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम मांगकर महाविकास आघाडी (MVA) के घटक दलों को चौंका दिया है। कांग्रेस की ये चाल देख शिवसेना की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए कहा गया है कि सीट शेयरिंग अभी नहीं हुई है। बातचीत जारी है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने 10 जनवरी से पहले सभी 48 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से नाम मांगे हैं, हालांकि शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार), शिवसेना (यूबीटी) और प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में है।

संजय राउत ने दावा करते हुए कहा है कि पार्टियों के बीच कोई मतभेद नहीं है। कांग्रेस और एनसीपी को वीबीए को एमवीए में शामिल करने पर कोई आपत्ति नहीं है। वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा ये है कि 3 जनवरी को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) के प्रमुख नाना पटोले और वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। पटोले ने बाद में राज्य में शहर और जिला अध्यक्षों को इच्छुक उम्मीदवारों से नाम आमंत्रित करने और उन्हें जांच के लिए एमपीसीसी को भेजने का निर्देश दिया है।

संजय राउत का ये भी कहना है कि मैंने सीट बंटवारे पर उच्च-स्तरीय समिति पर दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की है। जल्द ही हम खरगे द्वारा गठित पैनल के साथ बैठेंगे। कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर हमारी बातचीत होगी। एनसीपी, सेना (यूबीटी) और वीबीए का काम लगभग पूरा हो चुका है। हम पार्टियों के बीच कोई टकराव नहीं देख सकते।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *