• Mon. Aug 18th, 2025

UP Politics: योगी के मंत्री के साथ नजर आए अखिलेश यादव, शेयर की खास तस्वीरें

ByIcndesk

Jan 7, 2024
Report By : Himanshu Garg (ICN Network)

राजनीतिक के बाजार में समाजवादी पार्टी और BJP पार्टी के बीच वहीं रिश्ता है जो एक आम बाजार में दो दुकानदारों के बीच होता है। मतलब ये कि धूर विरोधी। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों का INDIA गठबंधन भी तैयार है। गठबंधन में बीजेपी के खिलाफ सपा भी शामिल है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल है। जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी विधायकों के बीच नजर आ रहे हैं।

दरअसल, लखनऊ में मध्य उत्तर प्रदेश के विधायकों की एक सर्वदलीय बैठक थी। बैठक में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के अलावा अन्य दलों के विधायक भी शामिल हुए। फोटो में अखिलेश यादव के बगल में यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना भी बैठे नजर आ रहे हैं। साथ ही तस्वीरों में योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी दिखाई दे रहे हैं।

अखिलेश ने x पर की शेयर
तस्वीरों को सपा मुखिया ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘मध्य उप्र के सर्वदलीय विधायकों के साथ… लोकतंत्र की मुस्कुराती हुई तस्वीरें।’

बता दें अगले महीने यूपी में विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ‘क्षेत्रवार संवाद कार्यक्रम’ कर रहे हैं। इसकी कार्यक्रम के तहत को मध्य क्षेत्र के विधायकों के साथ संवाद किया गया। जहां योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण भी मौजूद थे, उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, लखनऊ में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मध्य क्षेत्र के विधायकों को बुलाया गया जिसमें अखिलेश यादव जी भी शामिल हुए। किस प्रकार लोकतंत्र को और प्रबल बनाया जा सकता है, क्या best practices अपनाई जाएं और विधायक कैसे अपनी क्षमता को विस्तृत करें, इसपर बहुत सार्थक चर्चा हुई।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *