UP-मशहूर सिंगर अरमान मलिक की आवाज पर लखनऊ झूम उठा। जी हा आपको बता दे की,अरमान मलिक के लाइव शो पर देर रात तक इंजॉय करते नजर आए। तुम्हें देखा तो ये समझा मैं क्यों दुनिया में आया हूं… गीत से अरमान ने शुरुआत की तो दर्शकों के शोर से स्टेडियम गूंज उठा। इसके बाद अरमान ने सब तेरा, वजह तुम हो…, बोल दो ना जरा… और हुआ है आज पहली बार… जैसे गाने सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। युवा दिलों की धड़कन गायक अरमान मलिक के लाइव शो ने युवाओं की धड़कनें तेज कर दीं।
2024 में अरमान का पहला बड़ा लाइव शो लखनऊ के इकाना फुटबॉल स्टेडियम में हुआ। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंचे युवाओं ने अरमान के गानों का आनंद उठाया और जमकर थिरके। इस दौरान उनके पिता मशहूर म्यूजिक कंपोजर डब्बू मलिक भी स्टेज पर खड़े नजर आए। इस मेगा कॉन्सर्ट में शामिल होकर अपने पसंदीदा सिंगर अरमान मलिक को पास से देखने के लिए स्टेज के पास भीड़ जमा रही।
इस दौरान स्टेज के नीचे से ही उनके साथ सेल्फी लेने के लिए युवक-युवतियां बेताब रहे। बता दें कि,अरमान मलिक ने लखनऊ में इससे पहले कभी कोई परफॉर्मेंस नहीं दी। यही वजह है कि वर्ष 2024 का पहला शो इस शहर में रखा। खुद के दम पर एक अलग पहचान बनाने के लिए अलग राह चुनी और घर का पहला गायक बनकर निकला। दस वर्ष की उम्र में अरमान ने रियालटी शो से शुरुआत की, जिसमें आठवें नॅबर पर रहे थे। अरमान अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगु भाषा बोलना जानते है। दस से ग्यारह भाषाओं में गा लेते है। अभिनेता पंकज त्रिपाठी अभिनीत फिल्म मैं अटल हूं, में उन्होंने श्रेया घोषाल के साथ गाना गाया है। बता दें की जल्द अरमान मलिक की कई एल्बम उनके चाहने वालों के बीच आने वाली है।