यूपी के प्रयागराज में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव हर लोग अपने अपने तरीके से मना रहे हैं। पूजित अक्षत कलश की यात्रा निकालकर जहां विहिप,बजरंग दल और आरएसएस के लोग लोगों को रामज्योति जलाने का आग्रह कर रहे हैं। वहीं प्रयागराज के समाजसेवी दुकानजी कुछ अलग तरीके से ही उत्सव मनाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।दुकानजी भगवान राम की मूर्ति और मंदिर का प्रतीक अपने सिर पर रखकर भ्रमण कर रहे हैं।
वह 22 जनवरी को अयोध्या जाने वाले भक्तों को अपने आसपास के मंदिरों में ही पूजन अर्चन और ज्योति जलाने के लिए आग्रह कर रहे हैं। वह अधिक से अधिक लोगों से मंदिरों में राम जप और कीर्तन करने का आग्रह कर रहे हैं। राजेंद्र कुमार तिवारी उर्फ दुकानजी अपने तरीके से लोगों को रामलला का उत्सव मनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वह अधिक से अधिक लोगों से प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
मूछों पर मोमबत्ती लगा कर नृत्य कर बनाया रिकॉर्ड
प्रयागराज के दारागंज इलाके में रहने वाले दुकान जी का असली नाम राजेंद्र तिवारी है।वह अपनी मूछों पर मोमबत्ती लगाकर नृत्य करते हैं।खास बात यह है कि उनका पूरा शरीर एक जगह स्थापित रहता है मूंछ की भाव भंगिमा को आकर्षक रुप से प्रदर्शित करते हैं।दुकान जी ने मूंछों का जलवा इंडियाज टैलेंट में भी दिखा चुके हैं।इसे देखकर निर्णायक शिल्पा शेट्टी,किरन खेर,मनोज मंतशिर व बादशाह आश्चर्यचकित हो गए थे।
कई वर्ल्ड रिकॉर्ड इनके नाम
राजेन्द्र तिवारी उर्फ मूछ नर्तक दुकान जी को कई अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रिकार्ड का अवार्ड मिल चुका है।गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड,लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड,इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड इनमें मुख्य है।प्रयागराज में नगर निगम द्वारा इनको स्वच्छता एंबेसडर भी बनाया गया है।हर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं।