• Sun. Feb 23rd, 2025

UP-सर्द हवाओं में आँखों का रखें कैसे ख्याल जानिए बिजनौर के सरकारी CMS की जुबानी

यूपी के बिजनौर में सर्दी का सितम जारी सर्दी से कई तरह की बीमारियां भी पनप रही है।इस समय खासी नजले के चलते आंखों की बीमारी भी होने लगी है।ऐसे में अपनी आंखों का ध्यान रखें।

आंखों को हर समय साफ रखें ताकि आंखों को इंफेक्शन से बचाया जाये।डॉक्टर का कहना है सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहने और सर्दी से बचे इससे बीमारी से भी बचत होगी।जिला अस्पताल के आंखों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर मनोज सेन का कहना है,सबसे पहले अपनी आंखों को साफ सुथरा रखिए,नियमित रूप से आंखों की सफाई करें,इस समय बुखार खांसी नजला हो रहा है।तो उसका तुरंत इलाज करें।इसी कारण आंखों की पलकों पर सूजन आ जाती है।

ठंड से बचने के लिए मोटे गर्म कपड़े पहने,अगर आप स्कूटर मोटरसाइकिल चला रहे हो तो,चश्मा जरूर लगाए।बिना चश्मा लगाये दुपहिया वाहन चलते हैं तो आंखों को हवा लगती है।आंखों से पानी आता है।खांसी नजले का तुरंत इलाज करें क्योंकि अगर आप स्वस्थ होंगे तो आंखों पर सूजन भी नहीं आएगी।अपनी आंखों का ध्यान रखें और आंखों को साफ सुथरा रखें।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *