वहीं इस मामले पर अब एक बार फिर कल यानी मंगलवार को अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा कि मैं इनको नहीं जानता। हम उनको ही निमंत्रित करते हैं। जिनको जानते हैं और उनसे ही निमंत्रण लेते हैं। जब भगवान बुलाएंगे तब हम जायेंगे। साथ ही साथ इंडिया गठबंधन की मीटिंग पर अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में जो मीटिंग हो रही है उसमें पार्टी की तरफ से सुझाव दिया जायेगा और उनसे सुझाव मांगा जायेगा। आने वाले समय में यूपी में बीजेपी का सफाया हो जायेगा। RSS का प्रचार करती है BJP
इस दौरान अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि ये सरकार अल्पसंख्यक के खिलाफ है। किसी का कोई भगवान हो, हमारा भगवान तो पीडीए है। आजम खान और इरफान सोलंकी पर गलत मुकदमे लगाये गये हैं। आने वाले समय में हम लोग बीजेपी को सबक सिखायेंगे। यूपी में मेट्रो समाजवादी की देन है। देश का गरीब और किसान खुशहाल नहीं है। किसान की आय दोगुनी नहीं हुई है। यूपी में हर स्तर पर लूट है और किसी की सुनवाई यूपी में नहीं हो रही है। बीजेपी आरएसएस का प्रचार कर रही है। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा चीफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो एमओयू हुए थे क्या वो जमीन पर आ रहे हैं। क्या इंसेंटिव के लिए बजट था? बीजेपी सरकार को हम सबको मिलकर हटाना है। यूपी में बिजली की समस्या दूर करना भी समाजवादी पार्टी की देन है, समाजवादियों को खुशी होगी जब गरीब के बेटे को नौकरी मिलेगी। यहीं नहीं बिलकिस बानो केस का जिक्र करते हुए सपा चीफ ने कहा कि हमें बीजेपी पर भरोसा नहीं है, लेकिन न्यायालय पर हम भरोसा करते हैं। जितने लोगों पर सरकार ने झूठा मुकदमा लगाकर भेजा है हमें भरोसा है सबको न्याय मिलेगा।