• Wed. Jul 23rd, 2025

‘इंडियन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित हुए किंग खान, इमोश्नल स्पीच से फैंस को किया भावुक

ByIcndesk

Jan 11, 2024
Report By : Ankshree (ICN Network)

साल 2023 फिल्मी जगत के सितारे शाहरुख खान के लिए काफी यादगर रहेगा। क्योंकि साल 2023 में शाहरुख खान ने बैक-टू-बैक 3 हिट फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ देकर ये साबित कर दिया है कि वे बॉलीवुड के किंग हैं और यही कारण है कि भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी शाहरुख के काफी फैंस है। सुपरस्टार की तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। साथ ही कई रिकॉर्ड भी बनाए। इसी के चलते अब शाहरुख खान को साल 2023 का ‘इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से सम्मानति किया गया। जिसकी चर्चा देश भर में हो रही है। उन्होंने अपने लंबे वक्तव्य में गुजरे वक्त के बारे में बात करते हुए प्रेरणादायक बातें कहीं।

‘इंडियन ऑफ द अवॉर्ड’ के दौरान शाहरुख खान ने कहा कि शांत रहकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। ‘मैं ऐसा इंसान हूं जो उम्मीदों से भरे रोल करना पसंद करते हैं। मैं मानता हूं कि अच्छाई का फल अच्छा ही होता है। मैं खुशमिजाज किरदार निभाता हूं। कुछ साल पहले मेरी कुछ फिल्में फ्लॉप हुई थीं। कुछ लोगों ने कहा कि मेरा वक्त खत्म हो गया है। कुछ बुरी और परेशान करने वाली चीजें हुईं, जिसने मुझे सिखाया कि चुप रहते हुए सम्मान के साथ काम करते रहो।’

इसके आगे किंग खान ने ये भी कहा कि ‘मैं यहां मौजूद हर किसी को और टीवी पर मुझे देखने वाले सभी लोगों को थैंक्यू कहना चाहता हूं। आप में से जितने भी लोग इस साल मेरी फिल्में देखने आए थे, आप में से कुछ को वह पसंद नहीं आई होंगी, लेकिन मैं अंदर से जानता हूं कि आप वहां आए थे मेरा और मेरे परिवार का सपोर्ट करने के लिए, इसलिए मैं आपके सामने नतमस्तक हूं। मेरे परिवार, मेरे बच्चों, मेरे प्रियजनों को इतना प्यार और खुशी देने के लिए थैंक्यू। एक बार फिर से मुझे स्टार बनाने के लिए मैं आपको थैंक्यू कहना चाहता हूं।’

दरअसल, शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ ने 20वें दिन 1.30 करोड़ रुपये कमाए की है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस से अभी तक 219.27 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ रही है।

बताते चले कि अवॉर्ड शो नई दिल्ली स्थित ताज पैलेस में शाम 6 बजे से चल रहा है। इवेंट में शाहरुख खान, मणि रत्नम, जावेद अख्तर के अलावा नीरज चोपड़ा, अंजू बॉबी जॉर्ज समेत कई शख्सियतें पहुंचीं।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *