Report By-Naim Ahmad Bijnor (UP)
यूपी के बिजनौर में मैरिटा पब्लिक स्कूल में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा एक निबंध प्रतियोगिताआयोजित की गई।जिसमें मैरिटा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की 13 टीमों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।मुख्य अतिथि श्री गगनदीप उपाध्याय रिसोर्स पर्सन भारतीय मानक ब्यूरो एवं निदेशक प्रवाह ट्रस्ट देहरादून एवं श्री नवीन भट्ट (के वी एस प्रीमियर ग्रुप काशीपुर उत्तराखंड) व श्री राजेश चौहान (के वी एस प्रीमियर ग्रुप काशीपुर उत्तराखंड )गगनदीप उपाध्याय जी ने विद्यार्थियों को मानक गीत तथा पदार्थ की गुणवत्ता एवं उत्पादकता के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया,व ISI मार्क, हॉलमार्क,H.U.I.D के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनुपम शर्मा जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया।
और समस्त विद्यार्थियों,शिक्षकों को कोई वस्तु या कुछ भी खरीदारी करते समय गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित आई एस आई मार्क,एफ पी ओ,एफ एस एस आई नंबर इत्यादि देखकर ही खरीदें उन्होंने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अर्फी व मारिया द्वितीय स्थान पर विराट तोमर व जय जिंदल तृतीय स्थान पर खुशी व सांची और चतुर्थ स्थान पर आसिम व सादुल्लाह रहे।